एक्सप्लोरर
Monsoon Havoc: Yamunotri मार्ग तबाह, कई राज्यों में बारिश का कहर!
उत्तराखंड में मौसम की मार देखने को मिली है, जहाँ बादल फटने के बाद यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह तबाह हो चुकी है. इसकी वजह से जंगल चट्टी इलाके में सैकड़ों लोग पिछले 3 दिन से फंसे हुए थे. कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नदी के रास्ते बड़कोट और उत्तरकाशी की तरफ लौटे हैं. प्रशासन की ओर से वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है, जिससे फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द निकाला जा सके. उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग कट जाने के बाद फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया है. प्रशासन ने एक पगडंडी पैदल मार्ग तैयार किया है. महाराष्ट्र के सोलापुर, पूना, औरंगाबाद और संभाजी नगर से आए 40 लोगों के एक ग्रुप ने बताया कि वे चाइना सायनापत्चट्टी में 2 दिन फंसे हुए थे. उन्होंने यशोदा ट्रैवल्स और प्रशासन, ITBP, SDRF का धन्यवाद किया. राजस्थान के भरतपुर जिले में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है. देर रात हुई बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया, सड़कों पर एक-एक फुट तक पानी भरा है. मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र और बी डी आयुक्त निवास भी जलमग्न हो गए. नगर निगम ने पंप सेट लगाए हैं. मध्य प्रदेश के नीमच में सुबह 4 बजे से भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए. नीमच-कोटा राजमार्ग जलमग्न हो गया और रोजड़ी नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. मध्य प्रदेश के मोरेना में भी मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी में समा गया है. सरकारी दफ्तरों और घरों में पानी दाखिल हो गया, जिससे सामान तैरता नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भी तस्वीरें आई हैं, जहाँ आसमानी आफत से थुनाग बाजार इलाके में कई घर और दुकानें तबाह हो गए हैं. कुछ लोगों के बहने की भी खबर है. जरोल बाजार भी बर्बाद हो गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एसडीएम थुनाग से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और कहा, "लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयत्न करिए। प्रयास करिए ताकि वो कम से कम जिंदगी तो बन जाए तो ये पहली पहली प्राइऑरटी है।"
न्यूज़
Land For Job Case में नप गई Lalu Family, कोर्ट ने किया साफ पूरा परिवार इस खेल में शामिल
सिख धर्मगुरू अपमान मामले में Delhi BJP और AAP हुई आमने सामने, जमकर शुरू हुआ विरोध
कैमरे पर बोलीं Mahua Moitra, Mamata Banerjee शेरनी है, वो डरने वालों में से नहीं । Bengal ED Raid
Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे TMC सांसद सड़क पर लेट गए । Bengal ED Raid
Land For Job Case में Lalu Family पर Court ने कहा, पूरा परिवार जमीन के बदले नौकरी में शामिल
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स

























