बंदरों का कोहराम...पब्लिक परेशान!
क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान नाश्ते में चम्मच निगल जाता होगा...और डिनर में टूथब्रश...हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये शख्स कई दिनों से ऐसा कर रहा था...और जब बीमार हुआ..तो इसे लोग डॉक्टर के पास ले गए...आज आपको बताएंगे कि आखिर ये शख्स ऐसा क्यों करता था...और अब इसकी तबीयत कैसी है... आज मेरठ की मुस्कान फिर से चर्चा में है...वही मुस्कान...जिसने अपने पति सौरभ की हत्या की थी...और उसके शव के टुकड़े करके उसे नीले ड्रम में पैक कर दिया था...जेल में बंद मुस्कान मां बनने वाली है...और उसने अपने साथियों को बताया है कि उसे कैसी संतान चाहिए...आज आपको मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का सुंदरकांड भी दिखाएंगे... उत्तर प्रदेश में कई मदरसे ऐसे हैं...जो सवालों के घेरे में हैं...इस बीच नेपाल से सटे इलाके में एक ऐसा मदरसा मिला...जहां बाथरूम में 40 लड़कियां बंद की गई थीं...इन लड़कियों को बाथरूम में क्यों बंद किया गया...और अब पुलिस ने मदरसा संचालक के साथ क्या किया..ये भी आपको दिखाएंगे... साथ ही बात करेंगे बहराइच की...जहां आदमखोर भेड़िये की दहशत एक बार फिर लौट आई है... भेड़िये का आंतक इतना बढ़ गया है कि रात के वक्त लोग सो तक नहीं पा रहे हैं...क्योंकि ये भेड़िया अब तक चार बच्चों की जान ले चुका है...हालांकि लोगों को अभी भी नहीं पता कि भेड़ियों की संख्या कितनी है..


























