Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम नोज पर उमड़े श्रद्धालु, देखिए चित्रा त्रिपाठी की ग्राउंड रिपोर्ट
आज महाशिवरात्रि है और आज महाकुंभ का आखिरी दिन है...आज प्रयागराज में सनातन के सबसे बड़े समागम के समापन का दिन है...संगमनगरी में त्रिवेणी के पावन तट से लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों तक...देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का बेहिसाब सैलाब उमड़ रहा है...खासतौर प्रयागराज में, क्योंकि आज महाशिवरात्रि के चलते महाकुंभ में स्नान का खास महत्व है...आज महाकुंभ का आखिरी महास्नान है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर पहुंचे हैं आज एक ओर महाकुंभ में महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम महास्नान चल रहा है...तो दूसरी ओर महाशिवरात्रि पर हर ज्योतिर्लिंग में...देश भर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है...महाकुंभ और महाशिवरात्रि की महाकवरेज में हम आपको घर बैठे ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी कराएंगे...पूरे देश में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है....इस वक्त आप उज्जैन में महाकालेश्वर के...वाराणसी से काशी विश्वनाथ और देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम की तस्वीरें देख रहे हैं...हर ओर बम-बम भोले...हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज है...भक्त भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं...पूजन कर रहे हैं...महाशिवरात्रि की रौनक औऱ भक्तों का उत्साह-उमंग देखते ही बन रही है . महाकुंभ में सुबह से 55 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी...चाक-चौबंद व्यवस्था...सीएम योगी गोरखपुर में कंट्रोल रूम से लगातार खुद कर रहे हैं निगरानी

























