Mahadangal with Chitra Tripathi : सपा नेता ने सड़क पर नमाज और जागरण पर क्या कहा? | ABP News | Breaking
फिर त्योहार आने वाले हैं और फिर से तनातनी शुरू हो गई है...यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में नवरात्र और ईद से पहले फिर होली और रमज़ान जैसे विवाद की छाया पड़ गई है...इस विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ और संभल में पुलिस के फरमान से हुई...मेरठ पुलिस ने सड़क पर नमाज़ न पढ़ने को लेकर सख़्त रवैया दिखाए हुए कहा है कि ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ न सिर्फ़ केस दर्ज होगा बल्कि उनका पासपोर्ट और लाइसेंस भी रद्द हो सकता है...वहीं संभल पुलिस ने सड़कों के साथ-साथ छतों पर नमाज़ पढ़ने पर भी रोक लगा दी है...दूसरी तरफ़ पीस कमेटी की बैठक में संभल के CO अनुज चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया...अनुज चौधरी ने भाईचारे को लेकर कहा कि ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी...इससे पहले होली के मौक़े पर भी अनुज चौधरी के बयान का विरोध हुआ था.


























