Lucknow Bus Fire: लखनऊ में यात्री बस में लगी भीषण आग में सब खाक, यात्रियों ने बताया आंखो देखा मंजर
Lucknow Bus Fire: लखनऊ में यात्री बस में लगी भीषण आग में सब खाक, यात्रियों ने बताया आंखो देखा मंजर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अपने संबोधन में "Operation Sindoor" का उल्लेख किया, जिसके तहत आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और इसे आतंकवाद के विरुद्ध भारत की एक महत्वपूर्ण कार्रवाई बताया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ़ न होने दे, और कहा कि पहलगाम में नागरिकों की हत्या का प्रतिशोध लिया गया है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, "मैं मानता हूँ कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को International Atomic Energy Agency की निगरानी में लिया जाना चाहिए," और प्रधानमंत्री मोदी की 'Act of War' नीति तथा Pak Occupied Kashmir पर ही वार्ता के भारत के रुख को दोहराया।


























