Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता गैंगरेप के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की छात्रा के साथ कॉलेज के अंदर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने मिलकर अंजाम दिया. यह घटना 25 जून (बुधवार) की शाम को हुई.
पीड़िता ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसे गार्ड रूम में बंद कर रखा और करीब तीन घंटे तक शारीरिक शोषण किया. मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना के बाद वामपंथी, बीजेपी, कांग्रेस और छात्र संगठनों ने कसबा थाने के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस से झड़प में कुछ लोग घायल हुए और कई को हिरासत में लिया गया. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और कोलकाता पुलिस से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है. यह मामला अब राज्यभर में चिंता और गुस्से का कारण बन गया है. साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप की घटना ने पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इंटर्न के साथ हुए रेप और हत्या की दर्दनाक यादें ताजा कर दी हैं. वह घटना पूरे राज्य में राजनीतिक तूफान का कारण बनी थी और अब यह नया मामला फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र और अलीपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाला आपराधिक वकील है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार, वह हाल ही में 45 दिनों के कॉन्ट्रैक्ट पर स्टाफ के रूप में भी कॉलेज से जुड़ा हुआ था. दो अन्य आरोपी उसी कॉलेज के छात्र हैं और पीड़िता से सीनियर हैं.

























