Kejriwal on Manmohan Singh : 'मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार के लिए जमीन न दे सकी BJP सरकार ?'
निगम बोध घाट पर डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद...अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं - केजरीवाल बीजेपी सरकार 1000 गज जमीन भी न दे सकी ? - केजरीवाल 'मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार के लिए जमीन न दे सकी BJP सरकार ?' 'अंतिम संस्कार और समाधि के लिए जमीन न दे सकी BJP सरकार ?'कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मनमोहन सिंह के लिए अलग से स्मारक स्थल आवंटित न करके, मोदी सरकार ने सिख समुदाय के इकलौते प्रधानमंत्री का अनादर किया है. इस विवाद में आम आदमी पार्टी (AAP) भी शामिल हो गई है, जिसने सरकार के निर्णय पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जैसे व्यक्तित्व के लिए निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करना उचित नहीं था.
























