Kashmir Attack: हमले के बाद Pahalgam में Farooq Abdullah, Tourists से मुलाकात | क्या हैं मायने?
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में जो डर छाया है, वो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा...कभी राफेल की गर्जना सुनकर पूरा पाकिस्तान परेशान हो जाता है...वहां के सूचना मंत्री रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो कभी शहबाज़ शरीफ़ अमेरिका से युद्ध रोकने के लिए गुहार लगाते हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के गायब होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं...एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ही वहां के डिप्टी पीएम इशाक डार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज़ की गुमशुदगी को लेकर सवाल उठा दिया...इसके बाद इशाक डार के बग़ल में मौजूद सेना के अधिकारी ने पर्ची थमाकर जवाब बताया...उधर सवाल पूछने वाले पत्रकार का माइक बंद कर दिया गया. दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के गायब होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं...इसका जवाब देने के लिए पाकिस्तानी मीडिया में सैनिकों से मुनीर के मुलाक़ात का वीडियो जारी किया गया लेकिन बाद में ये ख़ुलासा हुआ कि ये वीडियो 2022 का है...यानी आसिम मुनीर का भी पता नहीं. पहलगाम हमले को लेकर फारुक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बिना किसी के मदद के नहीं हो सकती घटना-फारूक पाकिस्तान में बैठे हैं पहलगाम हमले के हैंडलर-फारूक हमले में मौलाना मसूद अजहर का हो सकता है हाथ-फारूक फारूक अब्दुल्ला पहलगाम पहुंचे और वहां मौजूद पर्यटकों से मुलाकात की. यह वेस्टन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसके पश्चात फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया था कि आतंकी और उनके मददगार घाटी में मौजूद हैं. हमले के बावजूद पर्यटक कश्मीर आ रहे हैं और पहलगाम में रौनक देखी जा रही है.
























