IPL Finals: Punjab vs Bangalore Final! कौन बनेगा पहली बार Champion?
आज शाम 7:30 बजे अहमदाबाद में IPL में पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खिताबी मुकाबला होगा, जिसमें जीतने वाली टीम पहली बार चैंपियन बनेगी; इस साल दोनों टीमों के बीच हुए तीन मैचों में से दो बैंगलोर ने और एक पंजाब ने जीता है। स्लो ओवर रेट के कारण पंजाब के कप्तान शायद सईद पर 24 लाख रुपये और मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि क्वालिफायर 1 में बैंगलोर ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। BCCI में एक महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है जिसमें रोजर बिन्नी के 70 वर्ष के होने पर राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाल सकते हैं, और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 149 वनडे में 3990 रन बनाने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि वे T20 और IPL में खेलते रहेंगे।
























