एक्सप्लोरर
Nitin Gadkari Exclusive:' इस बार की GDP में 40% हिस्सा MSME का रखने का लक्ष्य' | abp Emerging 100
एबीपी न्यूज़ ने - ABP Emerging 100 की शुरुआत की है. इसी खास टेलिविजन सीरीज़ में फीचर किए गए देश के इमर्जिंग बजनेस हाउसेज और संस्थानों को सम्मान देने के लिए देश के माइक्रो, स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्टर नितिन गडकरी पहुंचे. देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े और लॉकडाउन की संभावना के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, ''लॉकडाउन के आसार हैं या नहीं, इसका अधिकार जिसके पास हैं वो फैसला करेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था और हमारा जीवन कोविड से प्रभावित हुए हैं. मैं जिस सेक्टर का मंत्री हूं, आपके यहां आने से पहले इस कार्यक्रम के आयोजक मेरे पास आए थे. उन्होंने कहा कि हमारा तो धंधा ही बंद हो गया है, बहुत भयंकर स्थिति है. इसलिए हमें चिंता करनी पड़ेगी कि हम एक दूसरे भी एक मीटर का डिस्टेंस रखें, मास्क लगाएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी. लेकिन लोग अगर संयमित रहेंगे तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी.''
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























