India Attacks Pakistan Updates: भारत के हमले से डरा Dawood Ibrahim, लिया ये चौंकाने वाला फैसला
Operation Sindoor Live: India Strikes in Pakistan: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान छोड़कर भाग गया है. सालों से वह पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है. भारत के ऑपेरेशन सिंदूर से पाकिस्तान इतना घबरा गया कि आतंक को पनाह देने वाले पाक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके खास गुर्गे छोटा शकील और मुन्ना झिंगड़ा को छिपा दिया. सुत्रों ने दावा किया कि तीनों फिलहाल पाकिस्तान छोड़कर कहीं दूसरे देश भाग गए हैं. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि भारत की एयर स्ट्राइक से घबराया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागता फिर रहा है. एजेंसी सूत्रों ने यह भी बताया कि इस इनपुट पर उनकी नजर है और वह यह भी मान कर चल रहे हैं कि शायद दाऊद और उसके गुर्गे पाकिस्तान में ही कहीं दूसरी जगह हों और इस तरह के इनपुट एजेंसियों को गुमराह करने के लिए फैलाये जा रहे हों. एजेंसी हर तरह के इनपुट को उनके पास उपलब्ध कई तरह के सोर्सेस से वेरिफाई कर रही है.
























