iPhone पर आयात शुल्क की तलवार, ट्रंप ने Apple को दी 25% टैरिफ की चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल (Apple) को चेतावनी दी है कि अगर कंपनी भारत या किसी अन्य देश में बने iPhone अमेरिका में बेचती है, तो उन पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का यह बयान आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले आया है, जिसमें वह अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिकी कंपनियों को देश के भीतर उत्पादन करना चाहिए, ताकि नौकरियां बाहर न जाएं। एप्पल ने हाल के वर्षों में भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई है और चीन पर निर्भरता घटा रही है। ट्रंप की यह चेतावनी सीधे तौर पर एप्पल और अमेरिकी टेक कंपनियों पर दबाव बनाने का प्रयास मानी जा रही है। इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ सकता है।

























