Haryana Election: BJP प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर लगा ब्रेक, दोबार होगी चुनाव समिति की बैठक | ABP
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार (29 अगस्त) को बैठक हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम नायब सैनी सहित कई नेता शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो हरियाणा के लिए पहली सूची परसों जारी हो सकती है. कल आने की उम्मीद नहीं है.सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की बैठक में करीब 55 सीटों पर नाम तय हो गए हैं. बाकी सीटों पर शुक्रवार (30 अगस्त) को फिर से कोर कमेटी की बैठक होगी और कोर कमेटी की बैठक में नाम डिस्कस होगें. बीजेपी अध्यक्ष को बाकी सीटों के लिए नामित किया गया है. जो बची हुई 35 सीटों पर कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे और उम्मीदवार तय करेंगे.


























