Global Investors Summit 2025: भोपाल में निवेश का 'महाकुंभ', PM Modi भी पहुंचे | ABP NEWS
Global Investors Summit Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 हो रहा है. इसका मकसद प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है. साथ ही वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (23 फरवरी) को कहा था, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश को विकास के नए आयाम पर ले जाएगी. यह ऐतिहासिक होने जा रहा है. हमें बहुत सारा निवेश मिलेगा, जिससे हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे." 60 देशों के निवेशक होंगे समिट में शामिल मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 60 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक, पॉलिसी मेकर्स और विशेषज्ञों के साथ 13 देशों के राजदूत, 6 देशों के उच्चायुक्त और कई वाणिज्य दूतावास प्रमुख शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रदेश सरकार को 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं.


























