एक्सप्लोरर
पानी की क्वालिटी पर दिल्ली के New Ashok Nagar से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
दिल्ली के New Ashok Nagar में सप्लाई के गंदे पानी से परेशान होकर ज्यादातर घरों में लोगों ने बोरिंग कराकर समर्सिबल लगवा लिया है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैसों की तंगी की वजह से अभी भी सप्लाई के पानी पर निर्भर हैं. चर्च वाली गली में रहने वाली बबली कुमारी के घर में अभी भी सप्लाई का गंदा पानी आता है हालांकि वो भी पीने और खाना बनाने के लिए बिसलेरी का कंटेनर ही मंगाती हैं. बबली कुमारी ने बताया कि सप्लाई का पानी इतना गंदा और बदबूदार होता है कि उससे कपड़े धोना भी मुश्किल होता है, सप्लाई के गंदे पानी की वजह से इनके घर में लोगों को कई तरह की बीमारियां भी होती हैं, बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. टैंकर के ज़रिए भी सरकार उचित तरीके से पानी उपलब्ध नहीं करा पाती.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट

























