ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुए दुश्मन के एयरबेस, सामने आई के एक-एक डिटेल
पाकिस्तान को एक ओर हिंदुस्तान की बारूदी स्ट्राइक के साथ-साथ वाटर स्ट्राइक ने भी घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया है...क्योंकि भारत ने जब से सिंधु जल संधि स्थगित की है...तब से पाकिस्तान का हलक सूख रहा है...पाकिस्तान की ओर से भारत के जल शक्ति मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सय्यद अली मुर्तजा ने चिट्ठी में लिखा है कि सिंधु जल संधि स्थगित होने की वजह से पाकिस्तान में खरीफ की फसल के लिए पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है समझौता स्थगित करने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है सरहद पर तो फिलहाल शांति है...लेकिन मौसम में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है...वैसे-वैसे पाकिस्तान की परेशानी बढ़ती जा रही है...
























