Loksabha Election 2024: छठे चरण में चुनाव... सोनीपत में किसका दांव? Congress | BJP | Sonipat
हिंदुस्तान के प्रधान को सीधी चुनौती दे रहे राहुल गांधी की एक तस्वीर आपके जेहन में जरूर होगी..जब वो खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे...कांग्रेस की इसकी तारीफ करते नहीं थक रही थी और बीजेपी कटाक्ष...दरअसल ये तस्वीर हरियाणा के उसी जाटलैंड सोनीपत से आई थी जहां बीजेपी ने तीसरी बार हैट्रिक लगाने के मूड से राई के विधायक मोहन लाल को टिकट दिया है..मगर कांग्रेस की मानें तो इस बार पूरे हरियाणा से बीजेपी का सफाया हो जाएगा..अब इस दावे में दम कितना है इसका फैसला सिर्फ जनता जनार्दन ही कर सकती है..जिसे ईवीएम का बटन दबाना है...इसी जनार्दन के मिजाज को समझने की कोशिश की एबीपी न्यूज ने...जहां हम अपने स्पेशल चुनावी शो ट्रिपल आर के साथ पहुंचे...तो लोगों ने दिल खोलकर अपनी राय रखी.. आप खुद सुनिए आखिर हरियाणा के जाटलैंड की पब्लिक का मूड क्या है.

























