चुनावी बिसात.. मुजफ्फरपुर के मन की बात
स्पेशल एपिसोड कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंच चुका है मुजफ्फरपुर.. जिसे उत्तर बिहार की राजधानी भी कहा जाता है.. मुजफ्फरपुर हिंदुस्तान में लीची के लिए मशहूर है.. ये वही धरती है, जहां सिर्फ 18 साल की उम्र में खुदीराम बोस ने शहादत दी थी.. क्रांतिकारी खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में ही ब्रिटिश मजिस्ट्रेट डगलस किंग्सफोर्ड पर बम फेंका था.. इसलिए उन्हें फांसी की सजा दी गई थी.. मौजूदा राजनीतिक गणित की बात करें तो यहां की दो लोकसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है.. मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी सांसद हैं.. जो मोदी कैबिनेट में जल शक्ति राज्य मंत्री हैं.. वहीं वैशाली से LJP-R की वीना देवी सांसद हैं.. मुजफ्फरपुर में विधानसभा की 11 सीट हैं.. 4 सीट पर आरजेडी.. 3 सीट पर बीजेपी.. एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर जेडीयू और दो पर वीआईपी का कब्जा है.. 2020 में वीआईपी एनडीए का हिस्सा था.. लेकिन अब वो महागठबंधन के साथ है..बिहार के चुनावी मैदान से आज की सबसे बड़ी खबर ये है... लालू प्रसादू यादव, उनकी पत्नी रावड़ी देवी और बेटे तेजस्वी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में आरोपी माना है.. कोर्ट ने कहा.. लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई.. टेंडर में उनका हस्तक्षेप था.. इससे लालू परिवार को फायदा हुआ.. अब इस मामले में तीनों के खिलाफ केस चलेगा.. वहीं लैंड फॉर जॉब्स मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला टल गया.. कोर्ट अब 10 नवंबर को फैसला सुनाएगा... स्पेशल एपिसोड कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंच चुका है मुजफ्फरपुर.. जिसे उत्तर बिहार की राजधानी भी कहा जाता है.. मुजफ्फरपुर हिंदुस्तान में लीची के लिए मशहूर है.. ये वही धरती है, जहां सिर्फ 18 साल की उम्र में खुदीराम बोस ने शहादत दी थी.. क्रांतिकारी खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में ही ब्रिटिश मजिस्ट्रेट डगलस किंग्सफोर्ड पर बम फेंका था.. इसलिए उन्हें फांसी की सजा दी गई थी.. मौजूदा राजनीतिक गणित की बात करें तो यहां की दो लोकसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है.. मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी सांसद हैं.. जो मोदी कैबिनेट में जल शक्ति राज्य मंत्री हैं.. वहीं वैशाली से LJP-R की वीना देवी सांसद हैं.. मुजफ्फरपुर में विधानसभा की 11 सीट हैं.. 4 सीट पर आरजेडी.. 3 सीट पर बीजेपी.. एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर जेडीयू और दो पर वीआईपी का कब्जा है.. 2020 में वीआईपी एनडीए का हिस्सा था.. लेकिन अब वो महागठबंधन के साथ है..बिहार के चुनावी मैदान से आज की सबसे बड़ी खबर ये है... लालू प्रसादू यादव, उनकी पत्नी रावड़ी देवी और बेटे तेजस्वी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में आरोपी माना है.. कोर्ट ने कहा.. लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई.. टेंडर में उनका हस्तक्षेप था.. इससे लालू परिवार को फायदा हुआ.. अब इस मामले में तीनों के खिलाफ केस चलेगा.. वहीं लैंड फॉर जॉब्स मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला टल गया.. कोर्ट अब 10 नवंबर को फैसला सुनाएगा...



























