35 टुकड़ों के राज की एक-एक कड़ी का पर्दाफाश । Shraddha Murder Case
घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर आशियाना बसाने के ख्वाब देख रही थी..लेकिन उसे क्या मालूम था ..कि इन ख्वाबों की उम्र चंद लम्हों की थी..उसे क्या मालूम था कि जिससे प्यार करती थी..जिन हाथों को थामा था..वही हाथ उसकी गला दबा देंगे..और वही हाथ..उसके जिस्म की बोटी बोटी काटकर..जंगल में फेंक आएंगे...यकीन मानिए ये सब सुनकर रूह कांप उठती है...लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है..क्योंकि अब जैसे जैसे तफ्तीश आगे बढ़ रही है...आफताब का क्रिमिनल माइंड डिकोड हो रहा है...अब पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट करेगी...वो राज उगलवाएगी..जो अभी तक उसके सीने में दफ्न है...इसीलिए आज मैंने फैसला किया है..कि आपको श्रद्धा के कत्ल..उसके कातिल और इस केस से जुड़े हर किरदार से रूबरू कराऊं...इस मर्डर केस में अब तक जिसने कैरेक्टर सामने आए हैं..उनकी डिटेल्स सामने रखूंगी..ताकि आपको पता चले..कि अभी तक किस तरह की इन्वेस्टिगेशन हुई है और आगे क्या क्या खुलासे हो सकते हैं...पुलिस ने जो थ्योरी दी..जो सबूत पेश किए...उस हर कड़ी की EXCLUSIVE पड़ताल एबीपी न्यूज ने की...आखिर हमारी इनवेस्टिगेशन में कत्ल..'कातिल' और 15 किरदारों से जुड़ा कैसा तिलिस्म टूटा...सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए


























