एक्सप्लोरर
क्या Shivsena का मतलब Thackeray परिवार है?, 2019 में BJP के साथ सरकार ना बनाने पर धमाकेदार खुलासा
उन्होंने कहा कि लोग सब जानते हैं, जनता अभी कुछ बोल नहीं रही, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि लोग सोच नहीं रहे. वक्त आने पर जनता जवाब देगी. सत्ता हर किसी को कभी ना कभी छोड़नी ही पड़ती है, चाहे कोई कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो. बीजेपी से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. जब कोई चुनाव जीतता है तो हम उनका स्वागत करते हैं. बीजेपी के पास बहुमत नहीं था. 40 वालों को सीएम बना दिया, लेकिन 2019 के वादे के मुताबिक हमें सीएम पद नहीं दिया था. हम ढाई साल मांग रहे थे, लेकिन आपने नहीं दिए. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी हर जगह आपको चाहिए तो फिर क्षेत्रीय पार्टी क्या करे?
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























