Diwali 2025 : दिवाली पर जवानों के बीच पीएम मोदी | Goa | INS Vikrant | ABP News
हर साल की तरह इस बार भी शहरों से लेकर सरहद तक रोशनी के पर्व का उल्लास नजर आ रहा है...हर साल की तरह आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर जवानों के बीच पहुंचेंगे...मौका दीवाली का हो और पीएम मोदी सरहद पर मां भारती के सपूतों के पास ना जाएं...ऐसा मुमकिन नहीं...इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच पहुंचने वाले हैं..इस वक्त आप जो तस्वीरें देख रहे हैं...ये नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक हर साल जवानों के बीच जाकर दीवाली मनाने की तस्वीरें हैं...ऐसा नहीं है कि ये सिलसिला नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ हो...ये सिलसिला उनके गुजरात का सीएम बनने के बाद से 2001 से शुरू हुआ था..जो उनके पीएम बनने के बाद भी लगातार जारी है...आज वो एक बार फिर बार जवानों के बीच जाकर दीवाली मनाएंगे


























