Digvijay Singh Post: Digvijay Singh की पोस्ट पर बवाल मचने के बाद दिग्विजय सिंह ने दी सफाई!
दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है..सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं...संगठन पर निशाना साधा है....संगठन में कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है...उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को डी सेंट्रलाइज्ड किया जाना चाहिए...लेकिन इतने तक तो ठीक था...लेकिन जैसे ही उन्होंने पीएम मोदी और RSS की तारीफ में पोस्ट की...कांग्रेस में खलबली मच गई...दरअसल दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी लालकृष्ण आडवाणी के पास बैठे दिख रहे हैं...दिग्विजय सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, RSS का जमीनी स्वयंसेवक और बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता नीचे बैठकर सीएम और पीएम बना…यह संगठन की शक्ति है...ऐसे में तमाम सवाल खड़े होने लगे...क्या दिग्विजय सिंह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं...या फिर कांग्रेस के नेतृत्व को नसीहत दे रहे हैं...तस्वीर का उदाहरण दे रहे हैं...लेकिन पोस्ट की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस के अंदर जमकर घमासान मचा हुआ है...

























