Delhi New CM : मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे, शपथग्रहण से पहले रेखा गुप्ता से खास बातचीत | ABP NEWS
इस बीच सीएम पद को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है...दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर सबसे बड़ा अपडेट। रेखा गुप्ता का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे. शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं रेखा गुप्ता। बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेखा। पीएम आवास पर बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक खत्म....थोड़ी देर में होगा पर्यवक्षकों के नाम का एलान....शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक...सीएम के नाम पर लगेगी मुहर... शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में जबरदस्त तैयारी....मेहमानों को भेजा जा रहा निमंत्रण पत्र....केजरीवाल, आतिशी, देवेंद्र यादव को भी न्योता...कल 12 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली सीएम की शपथ....


























