Delhi Heavy Rain: बारिश के बाद फिर बदले दिल्ली के Rajendra Nagar के हालात ! | ABP News
दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. इस झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह जाम लग गया. इस जाम के चलते ऑफिस से लौट रहे लोगों के दिक्कतों का सामना कर पड़ा. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जल मग्न हैं. खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं इस बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी भर गया. मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि इस बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है. बुधवार शाम को शहर में बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया.

























