Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली चुनाव पर पड़ेगा Budget का असर? | Delhi Election 2025 | ABP News
आज महादंगल में बात दिल्ली के चुनाव की...चुनाव ख़त्म होने के कुछ देर बाद ही हम आपके सामने लाएंगे EXIT POLL की तस्वीर...क्या कहते हैं EXIT POLL के आंकड़े...लेकिन फिलहाल बात दिल्ली में चल रही वोटिंग की...दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग का काम अब आख़िरी चरण में है...अगले एक घंटे में मतदान ख़त्म हो जाएगा और 6 बजे के बाद जो लोग लाइन में लगे रहेंगे वही वोट दे पाएंगे...इसलिए आपसे अपील है कि अगर आपने वोट नहीं डाला है तो जल्दी से जल्दी अपने इस कर्तव्य को पूरा कीजिए...आज दिल्ली के चुनाव में वोटिंग के दौरान अलग-अलग तस्वीरें दिखीं...कई सीटों पर लंबी-लंबी कतार में लोग नज़र आए...लेकिन मुस्लिम बहुल सीलमपुर सीट पर बुर्के़े में वोटिंग को लेकर हंगामा हो गया...बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने हो गए...कुछ देर तक हंगामा चलता रहा...इसी तरह ग्रैटर कैलाश विधानसभा सीट पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया...अपने समर्थकों को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया...इन सबके बीच आज सवाल ये कि दिल्ली में क्या होने जा रहा है...क्या आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आएगी या बीजेपी को 26 साल बाद मौक़ा मिलेगा...दिल्ली चुनाव में किसकी रेवड़ी लोगों को पसंद आई...कांग्रेस से अलग लड़ने का आम आदमी पार्टी को फायदा होगा या नुकसान...चुनाव में ओवैसी की पार्टी के आने से क्या मुस्लिम वोट बंटेगा...और सवाल ये भी कि क्या मिडिल क्लास वाला दांव बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित होगा...चित्रा त्रिपाठी के साथ आज के महादंगल में इस ही पर विशेष चर्चा...
























