Delhi Elections 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का आप पर बड़ा आरोप, LG से करेंगे मुलाकात | Breaking
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब पुलिस की गाड़ी से नगदी दिल्ली आ रही है. साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस पर घर की जासूसी का आरोप लगाया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री आतिशी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि वो खुद ही प्रमाण दे रहे हैं. बीजेपी की ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
इसके अलावा संदीप दीक्षित ने कहा, "कुछ दिन पहले सीएम आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि इसे कैबिनेट ने पास किया है. कल दिल्ली सरकार के विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है, इससे साबित होता है कि यह सब एक धोखा था."


























