Cyclone Dana: ओडिशा में दाना का लैंडफॉल, पश्चिम बंगाल में कैसा है हाल, देखिए ये रिपोर्ट | Weather
दाना तूफान पर ओडिशा से बड़ी खबर..भुवनेश्वर में 8 बजे से चालू होंगी उड़ानें..पहले 9 बजे तक बंद था एयरपोर्ट.. चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर हैं..केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है..चक्रवाती तूफान दाना के 25 अक्तूबर को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के कई जिलों तक पहुंचने का अनुमान है..इस दौरान तूफान के असर से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश का अनुमान है..चक्रवात आने से पहले एनडीआरएफ सक्रिय नजर आ रही है। दरअसल समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है..बता दें कि चक्रवात को लेकर NDRF की कई टीमों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है..NDRF की टीम अभियान चलाकर लोगों को अलर्ट कर रही है..


























