Corona Update: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले , Noida में मिला पहला केस | covid19
देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखी जा रही है। नोएडा में कोरोना का पहला नया केस सामने आया है, जिससे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है और लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। कर्नाटक और हरियाणा सरकारों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां जरूरी हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।


























