एक्सप्लोरर
Illegal Conversion: Chhangur Baba का 'काला साम्राज्य', विदेशी फंडिंग से अरबों की संपत्ति!
एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के आरोप में छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को गिरफ्तार किया है. उन पर धर्मांतरण के लिए विदेशी फंडिंग प्राप्त करने और इसी फंडिंग के जरिए अरबों की संपत्ति बनाने का आरोप है. इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है. छांगुर बाबा की कोठी से कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं, जिनमें एक मिनी पावर हाउस, 5,00,000 का जेनरेटर, छह विदेशी नस्ल के जर्मन शेफ़र्ड कुत्ते, शक्तिवर्धक दवाएं, मसाज ऑयल और घोड़े शामिल हैं. दो मंजिला मकान में लगभग एक दर्जन कमरे थे, जहाँ छांगुर बाबा नसरीन (नीतू) और उसके पति के साथ रहता था. एक अन्य इमारत, जिसमें दो दर्जन से अधिक कमरे थे और जिसका उपयोग मजहबी शिक्षा देने और लोगों का ब्रेन वॉश करने के लिए किया जाता था, उसे अवैध जमीन पर होने के कारण तोड़ा जा रहा है. पूरी प्रीमाइसेज़ को कटीले तारों से घेरा गया था और इसमें चार अलग-अलग गेट थे, जिनमें से एक बगल की मस्जिद में जाता था. छांगुर बाबा जानवरों का भी शौकीन था और उसकी प्रीमाइसेज़ में दो मस्जिदें भी थीं. तीन बीघे में बनी इस आलीशान कोठी की लागत ही 3,00,00,000 बताई जा रही है. इस कोठी में 70 से ज्यादा कमरे और हॉल थे, जिसकी निगरानी 10 सीसीटीवी कैमरों से की जाती थी. कोठी की बाउंड्री वॉल पर बिजली के तार थे और अंदर 500 मीटर की प्राइवेट रोड बनी हुई थी. कोठी में विदेशी टाइल्स, संगमरमर के पत्थर, महंगे सोफे, कुर्सियां, विदेशी ब्रांडी के शैम्पू और साबुन भी मिले हैं. एटीएस ने इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें नसरीन का पति और जलालुद्दीन का बेटा शामिल है, जिन्हें लगभग दो महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. जलालुद्दीन और नसरीन फरार थे. पुलिस ने धर्मांतरण के शिकार हुए लोगों के साक्ष्य जुटाए हैं और कुछ लोग पुलिस के सामने भी आए हैं. पिछले दिनों 17 लोगों की घर वापसी भी हुई है. इस नेटवर्क से जुड़े 10 और संदिग्धों की तलाश जारी है. बलरामपुर और नेपाल बॉर्डर के इलाकों में नेटवर्क खंगाला जा रहा है. फंडिंग के नेटवर्क की भी जांच हो रही है, जिसमें नीतू के आठ और बाबा के पांच खातों में आए पैसों की जानकारी सामने आई है. पुलिस इन कड़ियों को जोड़कर पूरे रहस्य का पर्दाफाश करेगी.
न्यूज़
Sandeep Chaudhary: Unnao Case को लेकर क्या है राजनीतिक विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | Kuldeep Sengar
New Year Celebration: नए साल पर पार्टी-डांस पर पाबंदी क्यों? क्यों हिंदू-मुसलमान? | Shahabuddin
Shahabuddin Razvi on New Year Celebration: बरेली के मौलाना का नए साल पर फतवा..जश्न ना मनाने की नसीहत
Khabar Gawah Hai: पुलिस कार्रवाई पर सवाल, एंजेल को कब मिलेगा इंसाफ? | Tripura Angel Chakma death
Top News: दोपहर की बड़ी खबरें | Unnao Case | Aravalli | Delhi Pollution | Bangladesh Violence | BMC
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
ओटीटी

























