Breaking : Gujarat में लेउआ पटेल वोटर BJP के साथ - ABP C-Voter Survey | Gujarat Election
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है. उससे पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसके अनुसार, सत्तारूढ़ बीजेपी गुजरात में 1995 के बाद से रिकॉर्ड 7वीं बार चुनाव जीतती नजर आ रही है. बीजेपी के 135 से 143 सीटों के बीच सीटें जीतने का अनुमान है. जो 2017 की कुल 99 सीटों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़कर सत्ता में वापसी कर सकती है.
ये सर्वे राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. इस सर्वे के दौरान गुजरात में 182 सीटों के लिए 34511 उत्तरदाताओं से बात की गई. ओपिनियन पोल में बीजेपी को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है. वहीं कांग्रेस को 32 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 17 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है.
सर्वे के मुताबिक मोदी का जादू गुजरात के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन क्या है गुजरात की जातियों का चुनावी मूड? क्या कहते हैं गुजरात के पाटीदार वोटर? इन सवालों के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. पाटीदार वोटर्स का रूझान भी बीजेपी की ओर ही दिखाई दे रहा है.
लेउआ पटेल वोटर किसके साथ?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-51%
कांग्रेस-30%
आप-15%
अन्य-4%
कड़वा पटेल वोटर किसके साथ?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-49%
कांग्रेस-34%
आप-14%
अन्य-3%
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
#himachalpradesh #gujarat #electioncommision #opinionpoll #gujaratelection #pmmodi #congress #bjp #aap #arvindkejriwal #rahulgandhi #politics
























