एक्सप्लोरर
BJP MP Attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल में BJP सांसद पर हमले का मामला गरमाया | ABP NEWS
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और सरकारी भर्ती प्रक्रिया पर महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं. हाल ही में, अलीपुर द्वार के कुमारग्राम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे बीजेपी विधायक मनोज उरांव पर हमले का प्रयास किया गया, जिसका आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा है. सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप से बड़ी अनहोनी टल गई. यह घटना जलपाईगुड़ी के नागराकटा में बीजेपी सांसद खगेन मुरमू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के बाद हुई है, जिसमें वे घायल हुए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायल सांसद खगेन मुरमू से मुलाकात की, लेकिन विधायक शंकर घोष से नहीं मिलीं, जिससे राज्य में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. यह बीजेपी नेताओं पर हमले की लगातार दूसरी घटना है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया पर भी बात की. उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में 25,000 भर्तियां पारदर्शिता से की गई हैं. एक 'चीटिंग' प्रकरण में, परीक्षा शुरू होने के 35 मिनट बाद प्रश्न बाहर आए थे, जिसे पेपर लीक नहीं बताया गया. दोषी को पकड़ा गया है और छात्रों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की संस्तुति दी है. राज्य में 2023 में एक सख्त एंटी-चीटिंग लॉ भी बनाया गया है.
न्यूज़
Gurmeet Ram Rahim को 40 दिन की मिली पैरोल, जेल में Rape की सजा काट रहा है राम रहीम
Odisha के खदान ढहने से करीब 4 मजदूरों की हो गई मौत, कई के दबे होने की आशंका
US Strike On Venezuela:अमेरिका ने घुसकर वेनेजुएला में बोला हमला,उठा लाया राष्ट्रपति दुनिया देखती रही
US Strike On Venezuela: America ने Maduro को नारको टेररिस्ट घोषित किया |
US Strike On Venezuela : शांति नहीं Trump को मिले 'गुंडई' का नोबेल , इस दादागिरी का क्या है इलाज ?
और देखें
























