Bihar टू UP, सड़कों पर चल रही नाव, नदी के कटाव में बहे गांव के गांव | Prayagraj Flood
बिहार के बेतिया में रविवार सुबह से जारी झमाझम बारिश ने पूरे शहर को जलजमाव की चपेट में ले लिया। महज कुछ घंटों की बारिश के बाद ही कई इलाकों की स्थिति गंभीर हो गई। शहर के प्रमुख बाजारों, कॉलोनियों और सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। स्कूल, कार्यालय और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई है। स्थानीय लोग जलनिकासी की व्यवस्था न होने पर प्रशासन से नाराज दिखे। सोशल मीडिया पर पानी में डूबी सड़कों और घरों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बारिश थमने के बाद भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है।

























