Bihar Politics : औरंगजेब विवाद को लेकर JDU में मतभेद , संजीव सिंह ने खालिद अनवर को बताया देशद्रोही
बिहार में स्थित जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी में औरंगजेब विवाद को लेकर गहरी दरार उत्पन्न हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव सिंह ने खालिद अनवर को देशद्रोही बताते हुए उन पर तीखा हमला किया। यह विवाद तब सामने आया जब खालिद अनवर ने औरंगजेब को लेकर अपने विचार साझा किए, जिन्हें संजीव सिंह ने आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी माना। इस बयान ने पार्टी के भीतर विभाजन की स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे JDU के आंतरिक राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। विवाद के बाद पार्टी के नेताओं के बीच विचारों की असहमति और विचारधारा के टकराव की स्थिति बन गई है। यह मामला बिहार की राजनीति में नए सिरे से चर्चाओं का केंद्र बन गया है, और सभी की नजरें अब इस विवाद के समाधान पर हैं।


























