Arun Kumar Exclusive: शरणार्थियों को लेकर देशों की असहनशीलता पर क्या बोले RSS सरकार्यवाह अरुण कुमार? | ABP NEWS
एबीपी न्यूज की खास पेशकश Ideas of India Summit 2025 में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा, "भारत विविधताओं से भरा देश है. राष्ट्र का उत्थान करना है तो समाज का उत्थान करना होगा. समाज का उत्थान करना है तो राष्ट्र का उत्थान करना होगा. ऐसा समाज नारों और आंदोलन से नहीं होगा. एक-एक व्यक्ति को बदलना होगा. संघ ने कहा कि जैसा समाज बनाना है वैसे व्यक्ति बनाइये." आरएसएस के 100 साल होने वाले हैं. इस बीच आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने एबीपी न्यूज के मंच पर कहा, "संघ को संघ की आंखों से देखिए. संघ का परसेप्शन पहले लोगों के पास पहुंचता है, लेकिन संघ बाद में पहुंचता है. भारत एक राष्ट्र है, प्रचीन राष्ट्र है, सनातन राष्ट्र है हिंदू राष्ट्र है."

























