राशिफल, 14 सितंबर शनिवार: मेष राशि वाले सोच-समझकर बोलें और काम करें, जानें अपनी किस्मत
मेष राशि (Aries Horoscope)-सोच-समझकर बोलें और काम करें. भाग्य पक्ष कमजोर है. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. खुद निर्णय ना लें. सलाह मानकर फैसले लें. कुत्तों को भोजन दें. खुश मिजाज लोगों के बीच में रहें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- भागदौड़ लगी रहेगी. मन परेशान रहेगा. भाग्य पक्ष ठीक है. तनाव ना लें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. सोच-समझकर बोलें. मां दुर्गा की आराधना करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- धन के लिहाज से दिन अच्छा है. कमाई करने की आशा बनेगी. किसी के बहकावे में ना आएं. भावावेश में धन खर्च ना करें. छोटे भाई-बहन का ख्याल रखें. कच्ची सब्जी का दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-कुछ लोगों का मजाक सहना पड़ सकता है. दिन अच्छा है. भाग्य पक्ष मजबूत है. तनाव लेने की जरूरत नहीं है. धन के लिहाज से दिन कमजोर है. अनाज का दान करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- दिन अच्छा है. मेहनत से आगे बढ़ें. मदद से रुके हुए काम बनेंगे. क्रोध से बचें. वाहन ध्यान से चलाएं. संक्रमण से ग्रसित लोग ध्यान से रहें. सूर्य को जल दें. शहद खाकर घर से निकलें
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-धन के लिहाज से दिन कमजोर है. सिर में तकलीफ का भी विशेष ख्याल रखें. बाधाओं के बाद भी काम बनेंगे. क्रोध से बचें. सूर्य को जल दें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें

























