Interview With Ankita Patwa | Environment | Health Live
हाल ही में हुए रिसर्च से पता चलता है कि दिल और दिमाग सहित इंसान के ऑर्गन में माइक्रोप्लास्टिक जमा हो रहे हैं. जिसके कारण कई सारी स्वास्थ्य हो सकती है. माइक्रोप्लास्टिक से हमारा अर्थ है प्लास्टिक के छोटे टुकड़े ये इतने छोटे होते हैं कि अब यह इंसान के शरीर के विभिन्न भागों में पाए जाते हैं. जिनमें दिल, ब्लड, फेफड़े, लिवर, गुर्दे और अब दिमाग भी शामिल हैं. रिसर्च में यह बात सामने आई है कि दिमाग के सेल्स में कई सारे माइक्रोप्लास्टिक का पता लगा है. कुछ रिसर्च से पता चलता है कि मस्तिष्क के नमूनों में लिवर और गुर्दे के नमूनों की तुलना में दिमाग में काफी ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक मिले है. जबकि मानव स्वास्थ्य पर माइक्रोप्लास्टिक के लॉन्ग टर्म नुकसान होते हैं. जो दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट पैदा करती है.

























