Mannat के करीब कैसे आएंगे Vikrant? Aishwarya की क्या होगी नई चाल? Mona Vasu & Adnan Khan Interview
हाल ही हमारा interview TV serial 'Mannat Harr Khushi Paane Ki' की cast के साथ हुआ जिसमें हमारी बात Mona Vasu, Sharain Khanduja, Adnan Khan, Ayesha Singh से हुई यह serial आपको hotstar app पर देखने को मिल जाएगा. 'Mannat Harr Khushi Paane Ki' एक Indian TV serial है जो romance और drama का mix है. इस serial की story एक लड़की है जो अपनी जिंदगी में खुशियां और अपने सपने पूरा करने के लिए हर मुश्किल से गुजरती है. बातों के दौरान Adnan ने हमसे share किया की उनके लिए इंसान का kind, gentle होना कितना important है. उन्होंने हमसे अपने आने वाले episodes के बारे में भी काफी चीजे share की. Mona ने हमसे अपने industry में होने वाले struggles के बारे में भी काफी कुछ share किया, उन्होंने बताया की उनके लिए ऐसे industry में survive करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, उन्हें बहुत सारे challenges को face करना पड़ता है. आपको यह tv serial कितना पसंद है जरूर बताये.

























