Devdutt Pattanaik ने बताया कि Glamour में खो गईं हैं कहानियां! movies से क्यों गायब है Story Telling?
Rajasthan के Udaipur में Bollywood की Films से खोई हुई कहानियों को ढूंढने का सिलसिला चल रहा है और यह सब हुआ था Udaipur tales में. जहां filmy जगत से जुड़े कई सितारों ने ऐसी कई interesting stories सुनाई जो हमने आज तक कभी नहीं सुनीं थी. हमने एक बहुत बड़े writer, Devdutt Pattanaik से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज कल की audience को movie की story से नहीं बल्कि उनमें act करने वाले actors से मतलब होता है, उनका कहना है की आज कल की movies में stories से ज्यादा glamour होने लगा है. Devdutt Pattanaik ने यह भी कहा कि stories कभी खतम नहीं होती और हमारा mind, stories की वजह से ही दुनिया को समझ पाता है. इन सब के बावजूद आज कल की movies में stories absent होती हैं.Udaipur tales की और interesting stories के लिए पूरा video देखें.
























