Amar Upadhyay ने , Mihir Virani की मौत और Ekta Kapoor के साथ अपने रिश्ते पर की बात
Amar Upadhyay हिंदी टेलीविजन और फिल्म के एक भारतीय एक्टर हैं. हाल ही में हमारी Amar Upadhyay से दिलचस्प बातचीत हुई. उन्होंने हमें बताया कि उनके Acting career की शुरुआत कैसे हुई? Amar Upadhyay ने अपने पहले फोटोशूट के बारे में भी बताया. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के Struggle भी शेयर किए. Amar Upadhyay ने अपने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहीर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में भी खुलकर बात की. उनके मिहीर के character को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत fame मिला. उन्होंने डोरी सीजन 2 पर भी बात की. Amar Upadhyay ने अपने और producer Ekta Kapoor के बारे में उड़ रही अफ्वाहों पर भी बात की.
























