Pahalgam Terrorist Attack पर Kesari 2 देखने के बाद फूटा Supreme Court Lawyers का गुस्सा, "देशभक्ति..
Pahalgam terror attack में 26 tourists की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है और इस terror attack ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी घटना के चलते Kesari 2 की team ने एक special screening organize करवाई जो सिर्फ Supreme Court के lawyers के लिए थी. Film देखने के बाद वहां ले लोगों में एक अलग तरह का गुस्सा था. हर किसी के अंदर की देशभक्ति जाग चुकी थी. उन्होंने बोला की bollywood industry में और भी ऐसी films आनी चाहिए. जो हमारी history को दिखा सकें साथ ही कुछ लोगों ने कहा की आजाद होने के इतने समय बाद भी हमें हमारी history के बारे में नहीं पता. उन सभी लोगों ने कहा की यह film हर किसी को देखनी चाहिए.आपको Kesari 2 कैसी लगी जरूर share करें?
























