Investors की मदद के लिए SEBI का कदम: जानिए 'MITRA' Platform के फायदे। | Paisa Live
SEBI ने Investors की मदद के लिए एक अनोखा Digital Platform 'MITRA' (Mutual Fund Investment Tracing and Retrieval Assistant) Launch किया है। यह Platform उन Mutual Funds को ढूंढने में मदद करेगा जिन्हें Investors समय के साथ भूल गए हैं। साथ ही, यह KYC Update करने और Inactive Folios को Trace करने में भी Help करेगा। SEBI की यह पहल Investors को उनके Investment पर नजर बनाए रखने और Folio Management को आसान बनाने में मदद करेगी। अगर आप Mutual Funds में Invest करते हैं, तो यह Video आपके लिए बेहद खास है! निवेशक अपनी KYC भी आसानी से अपडेट कर सकेंगे। इससे उन्हें अपने निवेशों पर बेहतर नजर रखने और फोलियो मैनेजमेंट को सरल बनाने का मौका मिलेगा।
























