Yes Bank में SBI ने घटाई हिस्सेदारी | Paisa Live
भारत के Banking Sector में बड़ा बदलाव देखने को मिला जब State Bank of India (SBI) ने Yes Bank में अपनी 13.18% हिस्सेदारी बेच दी। इस Deal के तहत जापान की दिग्गज Banking Company Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने ₹8,889 करोड़ में ये Stake खरीदा है। SBI ने 413.44 करोड़ Share ₹21.50 प्रति Share की दर से बेचे।SMBC को इसके लिए RBI से 22 अगस्त 2025 को और CCI से 2 सितंबर को मंज़ूरी मिल चुकी थी। SBI Board ने इस Deal को मई 2025 में ही Approve कर दिया था।SMBC, जो कि Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) का हिस्सा है, Yes Bank में कुल ₹13,483 करोड़ का निवेश कर रही है, जिससे उसे 20% हिस्सेदारी मिलेगी। RBI ने SMBC को Yes Bank के बोर्ड में 2 Nominee Directors भेजने की इजाज़त भी दे दी है।SBI के साथ-साथ 7 और निजी Bank ,HDFC Bank, ICICI Bank, Axis, Kotak, IDFC First, Federal और Bandhan Bank – भी ₹4,594 करोड़ में 6.81% Stake बेच रहे हैं।2020 में इन Banks ने ₹10 पर Share खरीदे थे, और अब दोगुने Rate पर मुनाफे के साथ बाहर हो रहे हैं।

























