Modi का जवाब: Trump Tariffs के बीच 40 देशों में Textile Export बढ़ावा| Paisa Live
US के 50% tariffs के चलते भारत के करीब ₹4.22 लाख करोड़ के Textile Export प्रभावित होने वाले हैं। इसके जवाब में Modi सरकार ने 40 बड़े देशों में special outreach campaign शुरू किया है, जिसमें Germany, France, Italy, Spain, Netherlands, Poland, Canada, Mexico, Russia, Belgium, Turkiye, UAE और Australia जैसे देशों को टारगेट किया जाएगा। इस अभियान के तहत quality, sustainable और innovative textile products को इन मार्केट्स में बढ़ावा दिया जाएगा ताकि US से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके और Surat, Panipat, Tirupur, Bhadohi जैसे एक्सपोर्ट हब्स को सपोर्ट मिले। भारत का Textile Export वर्तमान में इन देशों के मार्केट में केवल 5-6% है जबकि global textile trade में भारत की हिस्सेदारी 4% से कम है। Free Trade Agreements और China Plus One रणनीति के साथ भारत अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

























