iPhone 17 के पीछे दीवानगी या धोखा? बैंकों की ₹5000 करोड़ की कमाई का खुलासा!| Paisa Live
iPhone 17 की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में एक बार फिर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। लाखों लोग ऑफलाइन स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स पर नया iPhone खरीदने की होड़ में लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दीवानगी के पीछे बैंकों की ₹5000 करोड़ की कमाई छुपी है? दरअसल, भारत में हर साल 1 करोड़ से ज्यादा iPhones बिकते हैं, जिनमें से करीब 70 लाख फोन EMI पर खरीदे जाते हैं। अगर बेस मॉडल की कीमत ₹82,000 मानी जाए और 12 महीने की EMI पर ₹7,400 का ब्याज जुड़ता है, तो बैंकों को कुल ₹5000 करोड़ का फायदा होता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस और जुर्माना इस कमाई को और बढ़ा देते हैं। एक iPhone, जिसे लोग स्टेटस सिंबल समझ कर खरीदते हैं, असल में उन्हें करीब ₹90,000 तक का पड़ सकता है। सोचिए, सिर्फ 10% मार्केट शेयर वाले iPhone से अगर इतना ब्याज बनता है, तो पूरे स्मार्टफोन मार्केट से बैंकों को कितनी कमाई होती होगी?
























