Fake Aadhar और PAN Card बनाना हुआ आसान? AI से बढ़ा बड़ा खतरा | Paisa Live
हाल ही में OpenAI के GPT-4o इमेज जनरेशन फीचर ने सोशल मीडिया पर एक नई क्रिएटिविटी की लहर ला दी है। खासकर Ghibli स्टाइल में बनने वाली इमेज काफी ट्रेंड कर रही हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ा खतरा भी सामने आया है—AI की मदद से नकली आधार और पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं। ये फर्जी डॉक्यूमेंट्स दिखने में इतने असली लगते हैं कि असली-नकली में फर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है। कई यूजर्स ने AI का गलत इस्तेमाल करते हुए Elon Musk, Sam Altman और यहां तक कि आर्यभट्ट जैसे लोगों के भी नकली डॉक्यूमेंट्स बना डाले हैं। ये घटनाएं सिक्योरिटी रिस्क को उजागर करती हैं और ये साफ संकेत देती हैं कि अब AI रेगुलेशन और मजबूत वेरिफिकेशन सिस्टम की सख्त जरूरत है। इस वीडियो में जानिए कि आप असली और नकली डॉक्यूमेंट्स के बीच कैसे फर्क कर सकते हैं और ये ट्रेंड कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

























