Indogulf Cropsciences IPO में invest करने से पहले जानें GMP, Review Status और allotment | Paisa Live
IPO ALERT: Indogulf Cropsciences का IPO 26 जून 2025 से ओपन हो चुका है और इसमें निवेशकों का खासा ध्यान आकर्षित हो रहा है। यह IPO कुल ₹200 करोड़ का है, जिसमें ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹40 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इसका प्राइस बैंड ₹105–₹111 प्रति शेयर रखा गया है और न्यूनतम 135 शेयरों के लॉट साइज के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है। यानी, आपको इस IPO में कम से कम ₹14,985 निवेश करने होंगे। इस IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹11 है, जो इसके संभावित लिस्टिंग प्रॉफिट की ओर संकेत करता है। पहले दिन इसका सब्सक्रिप्शन 17% तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों की रुचि को दर्शाता है। एंकर इन्वेस्टर्स से ₹58.20 करोड़ जुटाए गए हैं। IPO का अलॉटमेंट 1 जुलाई 2025 को होगा, रिफंड 2 जुलाई को और लिस्टिंग 3 जुलाई को BSE व NSE पर होने की उम्मीद है। Indogulf Cropsciences 1993 में स्थापित कंपनी है, जो 400+ उत्पादों के साथ 22 भारतीय राज्यों और 34 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। कंपनी अपनी पूंजी का उपयोग वर्किंग कैपिटल (₹65 करोड़), कर्ज चुकाने (₹34.12 करोड़), नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (₹14 करोड़) और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। ब्रोकर की राय के अनुसार, इसे "सब्सक्राइब" रेटिंग मिली है। कंपनी का P/E रेशियो ~24.6x है, जो इसे आकर्षक बनाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत R&D और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसकी ग्रोथ को बढ़ावा देंगे। निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें। ऐसी और जानकारी के लिए वीडियो देखें और चैनल सब्सक्राइब करें!

























