Indian Aviation में नई उड़ान , Al Hind Air और FlyExpress की entry से बढ़ेगी टक्कर | Paisa Live
India का civil aviation sector एक बार फिर बदलाव की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने दो नए Airlines — Al Hind Air और flyexpress — को No Objection Certificate (NOC) दे दिया है, जबकि UP आधारित शंख Air 2026 से उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है। यह कदम ऐसे समय आया है जब देश में सिर्फ 9 Scheduled Domestic Airlines सक्रिय हैं और October में fly big के उड़ानें रोकने से संख्या और घटी। फिलहाल IndiGo और Air India Group मिलकर घरेलू बाजार का 90% से ज्यादा हिस्सा संभालते हैं, जिसमें अकेले IndiGo का Market Share 65% से अधिक है। हाल की operational issues ने ज्यादा dependence के जोखिम दिखाए हैं। सरकार नए Airlines को बढ़ावा दे रही है। UDAN योजना से छोटे शहर जुड़े हैं। चुनौतियों के बावजूद नए Airlines का आना aviation sector के लिए positive signal है।

























