EPFO Big News: अब ₹5 Lakh तक मिलेगा PF Advance | UPI और ATM से निकासी जल्द! | Paisa Live
EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब PF एडवांस लेना हुआ और भी आसान – EPFO ने ऑटो सेटलमेंट लिमिट को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 24 जून 2025 को इस नए फैसले की घोषणा की। कोविड के दौरान शुरू हुई इस सुविधा को अब और बेहतर बना दिया गया है, जिससे 95% क्लेम सिर्फ 3 दिनों में सेटल हो रहे हैं – बिना किसी मैन्युअल प्रक्रिया के। साथ ही जल्द ही आप PF बैलेंस को UPI और ATM से भी निकाल पाएंगे। अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 19.14 लाख नए मेंबर्स जुड़े, जिनमें सबसे ज्यादा युवा (18–25 वर्ष) शामिल थे, और महाराष्ट्र बना टॉप राज्य! जानिए कैसे आप UMANG ऐप या EPFO पोर्टल से PF एडवांस क्लेम कर सकते हैं – सब कुछ इस वीडियो में।

























