एक्सप्लोरर
Nirmala Sitharaman ने किसानों-मजदूरों की मदद के लिए किए बड़े एलान | 20 Lakh Crore Economic Package
20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के एलान के तहत आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूर, छोटे किसान, स्ट्रीट वेंडर आदि के लिए कुल 9 बड़ी घोषणाएं की. निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों के लिए 86 हजार 600 करोड़ लोन की मंजूरी दी जा रही है. 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं.
शहरी गरीबों के लिए भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन कोष से खर्च की इजाजत दी गई. केंद्र सरकार ने राज्यों को 11002 करोड़ रुपए SDRF को मजबूत करने के लिए दिए गए. इससे शेल्टर बनाए गए जिसमें तीन समय का भोजन उपलब्ध कराया गया.
सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक फ्री खाद्यान मिलेंगे. बिना कार्ड वालों को पांच किलो राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों का कल्याण हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. न्यूनतम मजदूरी वर्तमान में केवल 30% श्रमिकों पर लागू होती है. हम इसे सभी के लिए बनाना चाहते हैं.
शहरी गरीबों के लिए भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन कोष से खर्च की इजाजत दी गई. केंद्र सरकार ने राज्यों को 11002 करोड़ रुपए SDRF को मजबूत करने के लिए दिए गए. इससे शेल्टर बनाए गए जिसमें तीन समय का भोजन उपलब्ध कराया गया.
सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक फ्री खाद्यान मिलेंगे. बिना कार्ड वालों को पांच किलो राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों का कल्याण हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. न्यूनतम मजदूरी वर्तमान में केवल 30% श्रमिकों पर लागू होती है. हम इसे सभी के लिए बनाना चाहते हैं.
इकॉनमी
Neville Tata की नियुक्ति पर फिर संकट | Sir Ratan Tata Trust की Meeting क्यों रद्द हुई? | Paisa Live
Budget 2026 में क्या बदलेगा? Jobs, MSMEs और India का Future | Paisa Live
AI Startups के लिए Budget 2026 कैसे Game-Changer हो सकता है | Paisa Live
Infosys–TCS–HCL पर Labour Code का असर | ₹4,373 करोड़ का झटका | Paisa Live
1 April 2026 से Mutual Funds बदल जाएंगे | SEBI के नए Rules Explained | Paisa Live
और देखें


























