Central Government का Healthcare में बड़ा Reform – CGHS Rates Revise ,अब इलाज होगा और आसान!
Central Government Health Scheme (CGHS) के तहत Healthcare System में एक बड़ा बदलाव किया है। 13 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले इस Reform के तहत लगभग 2,000 Medical प्रक्रियाओं के Package Rates को Revise किया गया है। अब तक पुराने Rates की वजह से Hospitals और Insurance Companies के बीच विवाद आम बात थी, जिससे मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ता था। लेकिन इस कदम से अब सरकारी कर्मचारियों, Pensioners और उनके परिजनों को Cashless और सहज इलाज की सुविधा मिलेगी।नए Rates को शहर की Category (Tier-I, II, III) और Hospital की Quality (जैसे NABH मान्यता प्राप्त) के आधार पर तय किया गया है। Super speciality Hospitals में इलाज अब NABH मान्यता प्राप्त सामान्य अस्पतालों से सिर्फ 15% महंगा होगा, जिससे Cardiology, Neurosurgery, Cancer और Kidney जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी किफायती हो सकेगा।इस सुधार का असर Share बाजार में भी देखने को मिला, Fortis, Yatharth, Max और Apollo जैसे Hospitals Stocks में 2-5% की बढ़त दर्ज की गई है।

























